हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के 27वें पुनर्स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान बोले-युवाओं को शिक्षा के साथ प्रशिक्षण भी जरुरी
पटना में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के 27वें पुनर्स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल मोहम्मद आरिफ़ ख़ान ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही कार्यक्रम में पटना की मेयर शीत साहू, स्काउट एवं गाइड आंदोलन से जुड़े पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने का सशक्त माध्यम
अपने उद्घाटन संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि स्काउट एंड गाइड जैसे संगठन युवाओं के चरित्र निर्माण, अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट आंदोलन बच्चों और युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने का सशक्त माध्यम है। समाज सेवा, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में स्काउट एंड गाइड द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक उद्देश्य और 27 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड निरंतर युवाओं को सेवा, नेतृत्व और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहा
शिक्षा के साथ प्रशिक्षण भी जरूरी
वहीं राजयपाल आरिफ मो खान ने कहा कि बच्चों के प्रशिक्षण के लिए बहुत ही प्रभावी माध्यम है इसको भी शिक्षा का हिस्सा ही माना जाता है ....शिक्षा के साथ वह प्रशिक्षण भी जरूरी है जिससे बच्चों को संस्कार दिए जा सके....सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जाने पर कहा कि अच्छी बात है
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर कहा कि इन सब बातों की चिंता आप लोग अधिक करते हैं....यह काम एक कमेटी के द्वारा किया जाता है वो तय करते है।
dhananjaykumarroy